एसजेवीएन को वर्ष 2023-24 के दौरान राजभाषा नीति के श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए विद्युत मंत्रालय के विशेष पुरस्कार राजभाषा प्रभा से वीरवार को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार विद्युत एवं आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) भूपेन्द्र गुप्ता ने विद्युत मंत्रालय की हिन्दी सलाहकार समिति की नई दिल्ली में आयोजित बैठक के दौरान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्युत राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक, सचिव विद्युत मंत्रालय श्री पंकज अग्रवाल और विद्युत मंत्रालय के नियंत्रणाधीन उपक्रमों, संस्थानों व निगमों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि एसजेवीएन को यह पुरस्कार निगम की विभिन्न परियोजनाओं तथा कार्यालयों में राजभाषा नीति के श्रेष्ठ कार्य-निष्पादन के लिए प्रदान किया गया है। इस अवसर पर गणमान्यों द्वारा एसजेवीएन, राजभाषा अनुभाग की गृह पत्रिका का भी विमोचन किया गया। इस पुरस्कार की स्थापना विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विद्युत मंत्रालय के नियंत्रणाधीन उपक्रमों/संस्थानों/निगमों द्वारा हिन्दी के प्रयोग एवं प्रसार की दिशा में किए गए सद्प्रयासों को पुरस्कृत करने के लिए की गई है। इसके अंतर्गत, विद्युत मंत्रालय द्वारा, प्राप्त प्रविष्टियों का मूल्यांकन राजभाषा नीति के कार्यान्वयन संबंधी सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर किया जाता है।