कचरे के निपटाने के लिए योजना पर एनजीटी ने मांगा शपथ पत्र

0

एनजीटी ने नगर निगम हमीरपुर के आयुक्त को कचरे के निपटाने के लिए समयबद्ध योजना पेश करने को कहा है। वीरवार को राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) में इस मामले को लेकर सुनवाई हुई। नगर निगम ने पहले 30 जून तक सारा पुराना कचरा हटाने की बात प्राधिकरण के समक्ष कही थी। तय समय बीत जाने के बाद भी लगभग 10,000 मीट्रिक टन पुराना कचरा वहीं पर पड़ा पड़ा हुआ है। रोजाना लगभग 17 मीट्रिक टन कचरा बनता है, जबकि नगर निगम के पास सिर्फ 7.2 मीट्रिक टन कचरा निपटाने की क्षमता है, जिससे हर दिन और कचरा इकट्ठा हो रहा है। नगर निगम के आयुक्त ने कहा कि छह महीने में सारा पुराना कचरा हटा देंगे, लेकिन उन्होंने इसके लिए ठोस योजना नहीं बताई। न्यायाधिकरण ने आदेश दिया है कि आयुक्त दो हफ्ते में शपथपत्र देकर समयबद्ध योजना पेश करें और छह महीने में सारा कचरा साफ करने की गारंटी दें। अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here