10 दिनों के भीतर साइट विकास नेटवर्क के लिए निविदा आमंत्रित करें: डा. युनुस

0

केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी बल्क ड्रग पार्क के निर्माण कार्य और इसमें दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के लिए उद्योग विभाग ने समयबद्ध कर दिया है। विभाग ने एचपीएसआइडीसी को 10 दिनों के भीतर साइट विकास, सड़कों और जल निकासी नेटवर्क के लिए निविदा आमंत्रित करने को कह दिया है। साथ ही साइट पर बिजली और पानी की आपूर्ति प्रदान करने का काम 31 मार्च, 2025 तक पूरा करने को कहा गया है। बल्क ड्रग पार्क की प्रगति की समीक्षा बैठक आज हिमाचल प्रदेश बल्क ड्रग पार्क इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचपीबीडीपीआईएल) के प्रबंध निदेशक-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. यूनुस की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभाग के अतिरिक्त निदेशक तिलकराज शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग, जेएसवी, एचपीएसइबीएल, एचपीएसआइडीसी, एचपीपीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता और एचपीएसआइडीसी के अधिशासी अभियंता सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान परियोजना के समय पर कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। इसमें 31 मार्च 2025 तक बुनियादी ढांचे की तैयारियों को पूरा करने को कहा गया जिसमें सर्वसम्मति से सहमति बनी कि साइट पर बिजली और पानी की आपूर्ति प्रदान करने का काम 31 मार्च, 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा मेसर्ज वायंट्स साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड और एचपीएसआईडीसी को 10 दिनों के भीतर साइट विकास, सड़कों और तूफानी जल निकासी नेटवर्क के लिए निविदा दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिए गए। दस्तावेजों को मंजूरी के लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति के समक्ष रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त, साइट विकास, जेडएलडी (जीरो लिक्विड डिस्चार्ज) और सीइटीपी (कामन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) सुविधाएं, बायलर स्टीम उत्पादन और वितरण प्रणाली, और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र के लिए निविदाएं 31 मार्च, 2025 तक जारी की जानी हैं।

निदेशक उद्योग ने अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर काम पूरा करने पर जोर दिया और सभी फील्ड अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे अपने सौंपे गए कार्य के लिए संदर्भ समय सीमा तैयार करें और प्रबंध निदेशक-सह-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, एचपीबीडीपीआइएल के कार्यालय को प्रस्तुत करें। परियोजना के लिए पर्यावरण मंजूरी जारी करने के की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

भारत सरकार की समय-सीमा को पूरा करने के लिए, निर्बाध निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए निविदा दस्तावेजों की तैयारी में तेजी लाई जा रही है। बल्क ड्रग पार्क परियोजना एक महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसका उद्देश्य हिमाचल प्रदेश को फार्मास्युटिकल विनिर्माण के केंद्र में बदलना है। इस परियोजना के समय पर पूरा होने से न केवल औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के महत्वपूर्ण अवसर भी पैदा होंगे। बल्क ड्रग पार्क ऊना को केंद्र सरकार से मार्च 2026 तक एक्सटेंशन मिली है, इसलिए विभाग ने इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए काम को टाइम बाउंड कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here