राज्यपाल ने की विकास कार्यों की समीक्षा

0

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज जिला परिषद सभागार ऊना में केंद्र प्रायोजितएवं जिला स्तर पर कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

उन्होंने जहां केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली, वहीं अधिकारियों से प्राकृतिक कृषि, नशामुक्ति तथा मोटे अनाज की खेती बारे जागरूकता पर कार्य करने की अपील भी की।

राज्यपाल ने कहा कि जिला स्तर पर केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओें को निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाना चाहिए और इसमें गुणात्मकता का भी ध्यान रखना चाहिए। इसके साथ-साथ लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करने का दायित्व भी अधिकारियों का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here