मुख्यमंत्री ने मनाली में 202.14 करोड़ रुपये की 21 विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

0

नग्गर में तहसील और जल शक्ति उपमंडल तथा कराड़सू में पटवार वृत्त खोलने की घोषणा

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज हरिपुर में विधानसभा क्षेत्र मनाली के लिए लगभग 202.14 करोड़ रुपये की 21 विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। 

इसके बाद हरिपुर में आयोजित ‘प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष’ समारोह को संबोधित करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल  को देश के सबसे प्रगतिशील राज्यों की श्रेणी में शामिल करवाने में प्रत्येक हिमाचली का योगदान रहा है। प्रदेशवासियों की मेहनत और ईमानदारी के कारण आज हिमाचल इस मुकाम पर खड़ा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे 75 कार्यक्रमों का उद्देश्य हिमाचल के विकास में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करना और प्रदेश के 75 वर्षों के गौरवमयी सफर से आम लोगों को अवगत करवाना है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विकास में हर कर्मचारी, मजदूर, किसान, तकनीशियन, डॉक्टर, शिक्षक और उद्यमियों सहित सभी लोगों का योगदान रहा है।

मुख्यमंत्री ने नग्गर में तहसील और जल शक्ति विभाग का उपमंडल कार्यालय खोलने, डिग्री कॉलेज हरिपुर में सभागार के निर्माण तथा कराड़सू में नया पटवार वृत्त बनाने की घोषणा भी की। 

जय राम ठाकुर ने कहा कि लंबे समय तक कोविड महामारी का सामना करने के बाद पूरी दुनिया अभी इस संकट से उबर रही है। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस संकट के इस दौर में सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्व प्रदान करते हुए सही समय पर सही निर्णय लिए और वैज्ञानिकों को स्वदेशी वैक्सीन तैयार करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया और अभी तक देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की 220 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here