एम्स में भर्ती मुख्यमंत्री सुक्खू का मंत्रियों से आग्रह, सचिवालय में बैठें ताकि प्रदेश के विकास कार्य प्रभावित न हों

0

नई दिल्ली एम्स से उपचारधीन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सहयोगी मंत्रिमंडलीय मंत्रियों से कहा कि सचिवालय में बैठकर विकास की गति को यथावत बनाए रखें। प्रदेश के आम आदमी को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासनिक तंत्र को दिशा-निर्देश दें।

राज्य के लंबित पड़े मुद्दों का फालोअप करते रहें, जिससे सरकार को बजट प्राप्त हो। एम्स में स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए आ रहे मंत्रियों से मुख्यमंत्री सुक्खू ने आग्रह किया कि वे दिल्ली न आएं। जैसे ही चिकित्सक मुझे स्वास्थ्य संबंधी जांच पूरी कर छुट्टी देंगे, मैं वापस शिमला लौट आऊंगा। पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरूद्ध सिंह दिल्ली में हैं।

दीपावली के बाद ही लौटने की उम्मीद

वहीं, मुख्यमंत्री सुक्खू का परिवार चाह रहा है कि एम्स से छुट्टी मिलने के बाद वह सीधे शिमला न आकर अभी दिल्ली में ही 15 से 20 दिन आराम करें। ऐसे में मुख्यमंत्री के दीपावली से पहले शिमला आने की संभावना कम लग रही है। हालांकि अभी इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं गया है कि मुख्यमंत्री कब तक शिमला लौटेंगे। अभी कुछ दिन और वह अस्पताल में ही रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here