मस्जिद विवाद में अभूतपूर्व मोड़: शिमला में अवैध हिस्सा गिराने को तैयार वक्फ बोर्ड, मंडी में हटाया
हिमाचल की राजधानी शिमला के संजौली में अवैध मस्जिद निर्माण के खिलाफ उठी आवाज का असर यह रहा कि मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने के लिए वक्फ बोर्ड की कमेटी स्वत: आगे आई है। प्रदेश भर में हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पहली बार इस तरह वक्फ पीछे हटा है और अवैध हिस्से को गिराने पर सहमत हुआ है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भी इसी तरह मस्जिद का अवैध हिस्से का विरोध हुआ था। उसे वीरवार को मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने खुद गिरा दिया। संजौली में बुधवार को मस्जिद के अवैध निर्माण के विरोध में किए गए प्रदर्शन में हिंदू संगठनों पर लाठीचार्ज के विरोध में शिमला के व्यापारियों ने सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रखे। शिमला व्यापार मंडल ने शेर-ए-पंजाब चौक से सीटीओ चौक तक मार्च भी निकाला। उपायुक्त कार्यालय के बाहर कारोबारियों ने प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया।