हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के मुख्य अभियंता विमल नेगी की मौत मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) ने शुरू कर दी है। डीसीपी ब्रिजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक प्रदीप कुमार और उप निरीक्षक नीलेश सिंह शिमला पहुंचे हैं। टीम ने शिमला में घटनाक्रम से जुड़ी जानकारियां और साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के अनुसार, टीम सबसे पहले यह पता लगाने में जुटी है कि 10 मार्च को बिलासपुर जाने के बाद 18 मार्च को शव मिलने तक विमल नेगी कहां थे और उनके साथ कौन था। साथ ही पेखुबेला परियोजना से संबंधित प्रश्नों की भी जांच की जा रही है। वीरवार को राज्य में अवकाश होने के चलते टीम ऊर्जा निगम के कार्यालय नहीं पहुंची। उम्मीद है कि शुक्रवार को टीम वहां जाकर अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ कर सकती है।