यूपीएससी की ओर से रविवार को एनडीए व एनए-2 व सीडीएस-2 की परीक्षा आयोजित की गई। शिमला व अन्य शहरों में बने परीक्षा केंद्रों में यह परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यह परीक्षा हुई। इस दौरान सभी उम्मीदवारों की चैकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई। परीक्षा केंद्रों में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक सामान ले जाने की अनुमति नहीं थी। सीडीएस की परीक्षा 3 चरणों में सुबह 9 से 11 बजे, दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे और शाम को 4 से 6 बजे तक हुई जबकि एनडीए की परीक्षा 2 चरणों सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित हुई। शिमला में यह परीक्षा 14 केंद्रों पर आयोजित हुई।



