केंद्रीय विद्युत सचिव, श्री आलोक कुमार ने हिमाचल प्रदेश में एसजेवीएन के 412 मेगावाट के रामपुर जलविद्युत स्टेशन, 210 मेगावाट की लूहरी जलविद्युत परियोजना (स्टेज-1) तथा 382 मेगावाट की सुन्नी डैम जलविद्युत परियोजना का दौरा किया।
श्री नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन दौरे के दौरान उनके साथ रहे। श्री आलोक कुमार ने कोयल में 66/22 केवी सबस्टेशन का उद्घाटन किया और लूहरी-1 एचईपी के विद्युत गृह, मेन डैम तथा फ्लड प्रोटेक्शन वॉल के कंक्रीटिंग संबंधी कार्यों का शुभारंभ किया।