-इसी माह के शुरुआत में लिया था एक हजार करोड़ का लोन
– ऋण लेने के लिए सरकार ने आरबीआई के पास किया आवेदन
हिमाचल प्रदेश की जय राम सरकार 1500 करोड़ रुपए का कर्ज लेगी। इस कर्ज को लेने के लिए सरकार ने आरबीआई यानी कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास आवेदन कर दिया है। अभी इसी माह के शुरुआत में प्रदेश सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये का ऋण लिया था। वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान दूसरी बार है जब सरकार लोन लेने जा रही है। इस वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार 2500 करोड़ रुपए का ऋण ले लेगी।नए कर्ज को लेने के लिए वित्त विभाग ने वीरवार को अधिसूचना जारी कर दी इस अधिसूचना के अनुसार 600, 500 व 400 करोड़ के तीन लोन के लिए आवेदन किया गया है। अब हिमाचल सरकार पर 65 हजार करोड़ रुपये का ऋण हो जाएगा। इसका उपयोग विकास योजनाओं पर व्यय करने की बात कही गई है।