एसेजेवीएन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा को भरत सरकार की मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा 30 नवंबर 2022 को मौजूदा पांच साल के कार्यकाल से 29 फरवरी 2024 को उनकी सेवानिवृत्ति तक विस्तार दिया है। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और उनके नेतृत्व में एसजेवीएन के विकास के आधार पर, विद्युत मंत्रालय ने भारत के प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की नियुक्ति समिति, भारत सरकार द्वारा उच्चतम स्तर पर अनुमोदित विस्तार की सिफारिश की। नन्द लाल शर्मा ने 1 दिसंबर 2017 को पांच वर्ष के लिए एसजेवीएन के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभाला था।
एसजेवीएन का पोर्टफोलियो का विस्तार 2017 में लगभग 5200 मेगावाट से बढ़ाकर वर्तमान में लगभग 42000 मेगावाट तक पहुंचाया है। उनकी गतिशील दृष्टि के तहत, एसजेवीएन ने हाइड्रो आधारित संगठन से ऊर्जा के सभी वर्टिकल यानी हाइड्रो, विंड, सोलर, थर्मल, पावर ट्रांसमिशन और ट्रांसनेशनल उपस्थिति के साथ ट्रेडिंग में बदल दिया है। उन्होंने कंपनी को 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और 2040 तक 50000 मेगावाट स्थापित क्षमता को साकार करने की दिशा में नेतृत्व किया है।