एसजेवीएन ने 100 मेगावाट राघनेस्दा सौर परियोजना के लिए 612.71 करोड़ रूपए का अनुबंध हस्‍ताक्षरित किया

0

श्री नन्‍द लाल शर्मा अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसजेवीएन ने आज अवगत करवाया कि कंपनी ने मैसर्स टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड के साथ गुजरात के राघनेस्दा में 100 मेगावाट सौर विद्युत परियोजना के लिए इंजीनियरिंग प्रापण और निर्माण अनुबंध हस्‍ताक्षरित किया है। 612.71 करोड़ रुपए के इस अनुबंध में संयंत्र का तीन वर्ष के लिए
व्यापक संचालन और रखरखाव सहित एसजेवीएन को कमीशन किए गए सोलर प्लांट की आरंभ से अंत तक की आपूर्ति शामिल है।

श्री नन्‍द लाल शर्मा ने आगे बताया कि एसजेवीएन ने गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (जीयूवीएनएल) द्वारा आयोजित टैरिफ आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से 2.64 रुपए प्रति यूनिट के टैरिफ पर इस परियोजना को हासिल किया था। इस परियोजना को वर्ष 2023 में कमीशन किया जाना है और 28.8% क्षमता उपयोग फैक्‍टर के साथ 252
मिलियन यूनिट का वार्षिक ऊर्जा उत्‍पादन करेगी। इस परियोजना से उत्पादित विद्युत को 25 वर्षों के लिए जीयूवीएनएल द्वारा खरीदा जाएगा जिसके लिए 03 जनवरी 2022 को पीपीए पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

एसजेवीएन के कार्यकारी निदेशक (विद्युत अनुबंध), श्री सलिल शमशेरी और मेसर्स टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड के प्रमुख (बिजनेस डवेल्‍पमेंट) श्री वेपुल जैन द्वारा अनुबंध समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर एसजेवीएन और मेसर्स टाटा पावर सोलर सिस्टम्स लिमिटेड के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here