श्री नन्द लाल शर्मा, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एसजेवीएन ने घोषणा की कि कंपनी ने कानपुर, उत्तर प्रदेश के समीप जालौन जिले के कलपी तहसील में अवस्थित परासन सोलर पार्क में अपनी 75 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना की कमीशनिंग आरंभ कर दी है। परियोजना को कमीशनिंग करने संबंधी प्रक्रिया को इस माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।
श्री नन्द लाल शर्मा ने कहा कि यह परियोजना दो जलविद्युत और दो पवन विद्युत परियोजनाओं के अलावा एसजेवीएन की कमीशनिंग होने वाली तीसरी सौर ऊर्जा परियोजना होगी और इस परियोजना की कमीशनिंग के साथ एसजेवीएन की स्थापित क्षमता अब 2091.5 मेगावाट हो जाएगी।