आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कवंर गिरफ्तार , तीन दिन का पुलिस रिमांड

0

– कंप्यूटर ऑपरेटर व जूनियर ऑडिटर के पेपर लीक मामले में हुई गिरफ्तारी

– आयोग से निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद के घर में मिले थे विजिलेंस को दोनों पेपर

– जितेंद्र कवंर पहले भी जेओए आइटी पेपर लीक मामले हो चुके हैं गिरफ्तार

– पेपर लीक के 13 मामलों में 23 लोगों के खिलाफ विजिलेंस दर्ज कर चुकी हैं मामले

हिमाचल प्रदेश भंग कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पूर्व सचिव जितेंद्र कवंर को फिर से पेपर लीक विजिलेंस ने सोमवार देर सांय गिरफ्तार कर लिया हैं तथा उन्हें मंगलवार को सेशन कोर्ट में पेश किया है जहां उन्हें 15 दिसंबर तक तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया हैं ।

मिली जानकारी के मुताबिक आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को विजिलेंस टीम ने आयोग से निलंबित वरिष्ठ सहायक उमा आजाद के घर पर मिले पेपरों के आधार पर गिरफ्तार किया हैं । कंप्यूटर ऑपरेटर पोस्ट कोड 1003 व जूनियर ऑडिटर पोस्ट कोड 1036 के पेपर उमा आजाद घर पर विजिलेंस को रेड के दौरान चार सेट मिले थे जिनमें दो सेट
जेआए आइटी पोस्ट कोड 965,एक सेट कंप्यूटर ऑपरेटर पोस्ट कोड 1003, एक सेट जूनियर ऑडिटर पोस्ट कोड 1036 मिला था ।

इसकी जांच करने पर पूर्व सचिव जितेंद्र कवंर ने माना था कि यह वही पेपर हैं जो उन्होंने लिखित परीक्षा के लिए सेट किए हैं। विजिलेंस ने इसे आधार बनाकर पूर्व सचिव को गिरफ्तार किया हैं । दोनों पाेस्ट कोड की लिखित परीक्षा अभी होना बाकी थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here