आपदा राहत कोष के लिए स्कूली बच्चों ने भेंट की गुल्लक की राशि

0

आपदा राहत कोष के लिए जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनो दीदग के 7वीं कक्षा के दो विद्यार्थियों सृष्टि चौहान ने 3817 और अनिकेत चौहान ने 1004 रुपये का योगदान दिया।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आज यहां विद्यार्थियों की ओर से शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इस राशि के गुल्लक भेंट किये। मुख्यमंत्री ने बच्चों के इस योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि बच्चे आपदा प्रभावितों को राहत पहंुचाने के लिए आगे आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हर योगदान अपने आप में अमूल्य है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और विधायक आशीष शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here