गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाने के लिये हाटी समिति द्वारा आज शिमला के पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के सम्मान में आभार समारोह आयोजित किया गया। समारोह में हाटी समुदाय के हजारों लोगों ने मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया।
जय राम ठाकुर ने हाटी समुदाय को बधाई देते हुए कहा कि लम्बे समय तक साथ चलकर और संघर्ष से यह मंजिल हासिल की गई है। इतिहास में यह दिन स्वर्णिम अध्याय के रूप में अंकित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अनेक बार यह मामला केन्द्र सरकार के समक्ष उठाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिरमौर जिले के ट्रान्सगिरी क्षेत्र में रहने वाली अनुसूचित जाति की आबादी यानी 91445 व्यक्तियों की भावनाओं को भी ध्यान में रखा है और उनके हितों की भी रक्षा की है। ट्रान्सगिरी क्षेत्र की कुल 251657 आबादी में से 160021 लोग अनुसूचित जनजाति के दर्जे से लाभान्वित होंगे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सभी को साथ लेकर प्रगति के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ रही हैं तथा राज्य में हर वर्ग और हर क्षेत्र का समान विकास सुनिश्चिित किया गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के इस निर्णय से भावी पीढ़ियां भी खुशहाली के मार्ग पर अग्रसर होगी।