एक मौत, 40 नए मामले सामने आए, 39 लोग स्वस्थ हुए

0

हिमाचल में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कांगड़ा जिला में संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई। यहां पर 87 वर्षीय बुजुर्ग ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। इस बुजुर्ग को कोविड की वजह से निमोनिया हो गया था। इम्यून सिस्टम कमजोर होने की वजह से इनकी मौत हो गई। इस महीने तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

बुधवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 40 नए मामले सामने आए। जिससे एक्टिव मरीजों का आंकड़ा हिमाचल में 213 पहुंच गया है। कांगड़ा की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। 15 जून के बाद से हिमाचल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। कोरोना संक्रमित मामलों के लगातार वृद्धि होने के कारण स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है। ऐसे में अब सभी जिलों के सीएमओ और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को ज्यादा सतर्कता बरतने को कहा गया है। सैंपल भी ज्यादा से ज्यादा लेने के लिए कहा गया है, ताकि संक्रमण के लोगों का और पता किया जा सके। सबसे ज्यादा 15 मामले कांगड़ा जिला में सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से 39 लोग स्वस्थ हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here