राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

0

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आज विजयदशमी और संगठन की स्थापना के अवसर पर शिमला शहर और सुन्नी में शस्त्र पूजन व पथसंचलन किया। आज ही के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 1925 में केशव बलिराम हेडगेवार जी ने स्थापना की थी।

शिमला में विजयदशमी के उपलक्ष्य में कुल सात स्थानों तिलकनगर, केशवनगर, नया शिमला, कसुम्पटी नगर, संजौली नगर, माधव नगर सहित सुन्नी खंड में 579 स्वयंसेवकों ने पथसंचलन में भाग लिया, जिसमें से 536 स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश (ड्रेस) में घोष (वाद्य यंत्रों) की थाप पर कदमताल की। वहीं 43 स्वयंसेवकों ने व्यवस्था में अपना योगदान देते हुए कार्यक्रम में सहभागिता की।

माधव नगर में शिमला विभाग शारीरिक प्रमुख भुवनेश्वर जी, तिलक नगर में विद्याभारती हिमाचल के संगठन मंत्री ज्ञान जी, केशवनगर में विभाग सेवा प्रमुख राजेन्द्र जी, नया शिमला में संपर्क प्रमुख बलवंत सदरेट जी, , कसुम्पटी में विभाग कार्यवाह अशोक कपिल जी, संजौली नगर में प्रान्त संपर्क टोली प्रमुख संजीव जी और सुन्नी खंड में शिमला विभाग बौद्धिक प्रमुख राजीव जी ने स्वयंसेवकों व उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here