भारी बारिश व भूस्खलन से 14 मकानों को नुकसान 55 सड़कें बंद

0

-जनजातीय क्षेत्रों में बरसात के दौरान न आने की सलाह

शिमलाप्रदेश में कई स्थानों पर भारी बारिश व भूस्खलन के कारण 14 मकानों व तीन गौशालाओं को नुकसान पहुंचा है। 55 सड़कें यातायात के लिए बंद है जबकि 35 ट्रांसफार्मरों के खराब होने से बिजली आपूर्ति बाधित है। रोहतांग व ग्रांफू-काजा मार्ग में पत्थर गिर रहे हैं और पय्रटकों को ऐसे क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है। प्रदेश में शनिवार को पालमपुर में 44 मिलीमीटर, कांगड़ा में 41, मनाली में 17 भुंतजर में तीन और शिमला में दो मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। प्रदेश में बंद सड़कां में कुल्लू में 32, मंडी में 16, चंबा में दो और बिलासपुर व कांगड़ा में एक-एक सड़क बंद है।

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी सभी जिलों में अंधी और भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान सार्वजिनक सेवाएं बिजली, पानी और यातायात के प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान ऊना में 35.6 डिग्री दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here