लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पत्र लिखकर रोहित वेमुला एक्ट को लागू करने को कहा है ताकि प्रदेश में किसी विद्यार्थी को जातिवाद का दंश न झेलना पड़े। पत्र में उन्होंने पीएचडी छात्र रोहित वेमुला, पायल तड़वी और दर्शन सोलंकी के नामों का जिक्र भी किया है। उन्होंने कहा कि इनकी हत्या को स्वीकार नहीं किया जा सकता। पत्र में कहा है कि अब इस तरह का अत्याचार कोई और सहन न करें इसलिए इसके खात्मे का समय आ गया है। मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) ने कहा कि राहुल गांधी के पत्र के अनुरूप कार्य किया जाएगा। दलित व पिछड़े वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा मिले, कोई भेदभाव न हो इस दिशा में सरकार कार्य कर रही है।