मुख्यमंत्री ने सराज विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों में जनसभाएं की
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सराज विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत खारसी के गांव खारसी, ग्राम पंचायत मझोठी के गांव देवधार तथा ग्राम पंचायत कोटला खनूला के कोटला में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत खारसी में खारसी गोहर सड़क को पक्का करने, खारसी मंे पटवार वृत खोलने, थाची में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये प्रदान करने, महिला मण्डल भवन अप्पर खारसी को 2 लाख रुपये प्रदान करने तथा खारसी में स्टेज के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
उन्होंने ग्राम पंचायत मझोठी में ओडीधार मैदान के सुधार के लिए 10 लाख रुपये, महिला मंडल भवन देव बाला टिक्का भुंगन के लिए 3 लाख रुपये और दुर्गा महिला मंडल भवन सलाहर के लिए 3 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की।
![](https://satlujtimes.com/wp-content/uploads/2022/09/devdhar-1-1024x683.jpg)
उन्होंने जगोही सड़क के लिए 5 लाख रुपये, भत्ता से लोअर भत्ता सड़क के लिए 5 लाख रुपये तथा सलाहड़ी-गणेश तांदी सड़क के लिए 5 लाख रुपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने देवधार में कानूनगो वृत खोलने, धनीमन से फलतू सड़क के लिए 10 लाख रुपये प्रदान करने तथा सलाहर में पशु औषधालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को गोहर से जंजैहली के लिए बस सेवा आरम्भ करने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।