भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर पर पूर्व थल सेना अध्यक्ष वीपी मलिक ने हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना और पाकिस्तान के जनरल मुनीर भरोसे के लायक नहीं हैं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने हर तरह से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, मगर अचानक कार्रवाई रोककर कड़ा संदेश भारत नहीं दे पाया। युद्ध विराम से पहले पाकिस्तान की ओर से ऐसा कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है कि दोबारा आतंकी हमले नहीं होंगे। न केवल अनुभवी लोग बल्कि देश के आम जनमानस की भावनाएं भी यही थी कि पाकिस्तान को और कड़ा सबक सिखाए जाने की जरूरत थी।