जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों ने हिमाचल प्रदेश में जोरदार गुस्सा जाहिर किया है। राज्य मुख्यालय में विश्व हिन्दू परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया। इसी तरह का प्रदर्शन कुल्लू और मंडी में भी किया गया। सभी ओर से आतंकियों को समाप्त करने की हुंकार भरी गई। राज्य में पर्यटकों की निर्मम हत्या के मामले में सभी जगह पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग हुई। स्कूलों में बच्चे इस हत्याकांड से आहत दिखे। कार्यालयों में इस घटना को लेकर लोगों में चर्चा रही। प्रदेश सरकार की ओर से इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की गई है। विपक्षी भाजपा व कांग्रेस ने बिना किसी मतभेद के आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण व अमानवीय करार दिया। उनका कहना था कि केंद्र सरकार इस आतंकी घटना को गंभीरता से ले रही है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस हमले को कायरता करार देते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं सभ्य समाज में स्वीकार्य नहीं हैं। ऐसी शर्मनाक घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा इस बेहद दुखद घड़ी में हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं। हम इस अमानवीय घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। इसी तरह की बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने भी रखी। प्रदेश सरकार के मंत्रियों ने भी इस घटना को मानवता के विरूद्ध जघन्य अपराध बताया। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहलगाम के आतंकवादी हमले को लेकर तीखी टिप्पणी की। उनका कहना था कि इस आतंकी हमले में जिसका भी हाथ होगा, उसे हम काटकर रख देंगे। उन्होंने निर्दोष नागरिकों पर सीमा पार से प्रायोजित आतंकियों द्वारा किये गए बर्बर और कायराना हमले की कड़े शब्दों में निंदा करती है।भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल का कहना था कि देश के दुश्मनों को इस बार पहले से भी ज्यादा करारा जवाब मिलेगा। जवाब कहां पर देना है, जवाब कैसे देना है, जवाब किस तरह देना है, ये भारत सरकार तय करेगी।
सरकार व विपक्ष की ओर से इस हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया की है। वहीं, जिला कुल्लू के देव सदन में संविधान निर्माता डा. भीम राव अंबेडकर के सम्मान में आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम के बाद पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रोष प्रदर्शन कर रैली निकाली गई। कुल्लू के ढालपुर चौक में आतंकवाद का पुतला फूंका गया। मंडी के सेरी मंच पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रत्येक जिला में विरोध स्वरूप प्रदर्शन आयोजित हुए।