मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का कहना है कि सरकार ओपीएस के मुद्दे पर पहली कैबिनेट बैठक में निर्णय लेगी। ये बात उन्होंने बालिका आश्रम में मीडिया के साथ बात करते हुए कही। इसी तरह की बात प्रदेश कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ल ने भी कही कि ओपीएस कर्मचारियों के संबंध में सरकार निर्णय लेगी।
उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का कहना है कि पूरे जीवन भर ओपीएस कर्मचारियों को इसी तरह से नहीं रखा जा सकता है। उन्हें नियमित करने के संबंध में रास्ता निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को मासिक 1500 रुपये देने की घोषणा की है और प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं को मासिक 300 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने के संबंध में मंत्रिमंडल की बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा। जो भी कर्मचारी हित में और प्रदेश के आमजन के हित में होगा, प्रदेश सरकार उसे करने के लिए कदम उठाएगी।