ओपीएस ग्रहण करके सेवानिवृत हुए 800 कर्मचारियों को मासिक 15 हजार पेंशन मिलने लगी: प्रदीप ठाकुर

0

नई पेंशन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर का कहना है कि एनपीएस से ओपीएस में आए 800 सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को मासिक 15 हजार रुपये पेंशन मिलने लगी है। जबकि एनपीएस में रहते हुए 150 रुपये से लेकर 500 रुपये मासिक पेंशन मिल रही थी। जिससे सेवानिवृत कर्मचारियों का जेब खर्च भी नहीं चलता था। उनका कहना है कि ऐसी परिस्थितियों में कर्मचारी परिवार का खर्च उठाने में लाचार हो गए थे।

ओपीएस के तहत पेंशन पाने वाले कर्मचारियों को बारह हजार से पंद्रह हजार मासिक पेंशन मिल रही है। आज प्रदीप ठाकुर की अध्यक्षता में नई पेंशन कर्मचारी महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान महालेखाकार सुशील कुमार से भेंट की। एजी कार्यालय में प्रदेश के एनपीएस कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना में आने पर जीपीएफ नंबर जारी करे और सेवानिवृत हो चुके कर्मचारियों के पेंशन संबंधी मामलों का शीघ्रता से कार्य करने के लिए प्रधान महालेखाकार सुशील कुमार को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया।

प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि महालेखाकार कार्यालय ने बहुत कम समय में जीपीएफ नंबर जारी करके प्रदेश के कर्मचारियों को चिंतामुक्त किया। जिसके परिणाम स्वरूप ओपीएस के दायरे में आए नए कर्मचारियों को पेंशन मिलने लगी। उन्होंने प्रधान महालेखाकार सुशील कुमार से आग्रह किया कि 1.36 लाख कर्मचारियों में 1.20 लाख कर्मचारियों के जीपीएफ नंबर जारी हो चुके हैं। ऐसे में शेष कर्मचारियों के जीपीएफ नंबर कुछ समय में जारी कर दिए जाएं। इस अवसर पर प्रदीप ठाकुर के साथ राज्य महासचिव भरत शर्मा, जिला मंडी के अध्यक्ष लेखराज भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here