हिमाचल में आज 10 जिलों में होगी नीट की परीक्षा

0

हिमाचल में नीट परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-नीट) रविवार को राज्य के 10 जिलों में आयोजित होगा। शिमला, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, पालमपुर, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, सोलन, ऊना और हमीरपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी शिमला में परीक्षा के लिए 9 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में किसी भी तरह की अनियमितता सामने न आए इसके लिए सख्त हिदायत दी गई है। कड़े पहरे के बीच यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। एनटीए परीक्षा के लिए पहले से गाइडलाइन जारी की है। हर परीक्षा केंद्र के गेट पर सुरक्षा बलों की तैनाती होगी। पूरी चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने दिया जाएगा।

एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) की गाइडलाइन के मुताबिक परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड में फोटो चिपकाकर सेंटर आना होगा। इसके अलावा परीक्षार्थियों को पासपोर्ट साइज की एक फोटो भी लानी होगी, जो हाजिरी वाली शीट पर चस्पा की जाएगी। आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड या 12वीं कक्षा के प्रवेश पत्र में से कोई एक पहचान पत्र के तौर पर साथ लाना होगा। यह परीक्षा रविवार को दोपहर 2 से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी यानी पेन-पेपर फॉर्मेट में होगी। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से पहले पहुंचें, ताकि सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी हो सकें। परीक्षा केंद्र में कोई भी वस्तु जैसे पाठ्य कोर्स (मुद्रित या लिखित), कागज के टुकड़े, ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक थैली, कैलकुलेटर, पेन, स्केल, राइटिंग पैड, पेन ड्राइव, इरेजर, कैलकुलेटर, लॉग टेबल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर संचार उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, स्वास्थ्य बैंड, वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, बेल्ट, टोपी, कोई भी घड़ी,कलाई, कंगन, कैमरा, आदि कोई भी आभूषण धातु की वस्तुएं ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here