भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शिमला द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया

0

इस मौके पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला, चौड़ा मैदान, शिमला में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसके अन्तर्गत ” भ्रष्टाचार का विरोध करें, राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे” शीर्षक पर निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं भ्रष्टाचार को समाज से मिटाने के लिए अपने विचार सामने रखें।

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री अब्दुल बासित, क्षेत्रीय अधिकारी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण शिमला द्वारा बच्चों से कहा गया कि वह अपने आसपास होने वाले भ्रष्टाचार को उजागर करें एवं अपने जीवन में भ्रष्टाचार मुक्त समाज का संकल्प लें।

श्री बासित ने बच्चों से यह भी आवाहन किया की सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान भ्रष्टाचार मुक्त भारत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपना योगदान दें। कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है बल्कि अपने छोटे या बड़े काम से पहचाना जाता है।
इस मौके पर श्री अंतरिक्ष ठाकुर उप प्रबंधक (तकनीक) श्री अमित प्रभात उप प्रबंधक (तकनीक) एवं श्रीमती स्नेह सिंह मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here