शिमला जिले के ठियोग में बाइक, स्कूटर व कार में जलापूर्ति और सिरमौर के संगड़ाह में भवन निर्माण सामग्री ढुलाई के बाद अब चंबा जिले के उपमंडल तीसा की सनवाल पंचायत में गड़बड़झाला सामने आया है। पंचायत में एक खच्चर पर एक करोड़ 53 लाख 55 हजार रुपये की भवन निर्माण सामग्री ढोई गई। जिस वैंडर के नाम से सामान की ढुलाई कागजों में दर्शाई है, उसके पास महज एक ही खच्चर है। पुलिस ने पंचायत प्रधान सहित, वाहन वेंडर व खच्चर वेंडर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है। सरकारी खाते से वेंडर को ढुलाई के पैसे दिए गए, लेकिन बाद में यह रकम पंचायत प्रतिनिधियों और उनके रिश्तेदारों के खातों में चेक व अन्य माध्यमों से ट्रांसफर कर दी गई। पुलिस की जांच में सामने आया जिस वेंडर के खाते में यह राशि आई है, उसका नाम बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) के परिवारों में शामिल है।