कुल्लू के अखाड़ा बाजार स्थित मस्जिद के विरोध में हिंदू संगठन 30 सितंबर को फिर प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में ज्यादा लोग पहुंचें, इसके लिए देवभूमि जागरण मंच के पदाधिकारी लोगों से संपर्क साध रहे हैं। मंच के पदाधिकारियों का आरोप है कि अखाड़ा बाजार में मस्जिद अवैध रूप से बनाई गई है। मस्जिद का निर्माण नक्शे के अनुसार नहीं किया गया है। देवभूमि जागरण मंच ने कुल्लू में 14 सितंबर को अखाड़ा बाजार मस्जिद के विरोध प्रदर्शन कर कुछ दूरी पर हनुमान चालीसा का पाठ किया था। उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर मस्जिद के विरुद्ध कार्रवाई के लिए 15 दिन का समय देते हुए भूमि की निशानदेही की मांग की थी। जिला प्रशासन मस्जिद की भूमि की निशानदेही 27 सितंबर को करवाएगा। विश्व हिंदू परिषद ने 21 जून, 2017 को मस्जिद के अवैध निर्माण की नगर परिषद से शिकायत की थी। नगर परिषद ने 28 जून, 2017 को नोटिस जारी किया था। उसके बाद निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। चार मंजिला मस्जिद का नक्शा 14 जुलाई, 2000 को पास हुआ था। नक्शे के मुताबिक मस्जिद का निर्माण नहीं किया गया।