प्रदेश के 19.90 लाख राशन कार्ड धारकों को अब डिपो में मूंग दाल नहीं मिलेगी। मूंग दाल के स्थान पर दो किलो दाल चना दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि दाल चना की नई सप्लाई को डिपो में पहुंचने में अभी करीब पांच से सात दिनों का समय लग सकता है।
जबकि माह और मल्का की दाल गोदाम तक पहुंच गई है और आगामी दो से तीन दिनों में दालें मिलनी शुरू हो जाएंगी। इस बार प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम ने मूंग की खरीद महंगे होने के कारण नहीं की है। अभी तक मूंग की दाल 81 रुपये प्रति किलो मिल रही थी। जबकि खुले बाजार में मंग दाल 110 और 120 रुपये किलो मिल रही है।
राशन डिपो में दालों के समाप्त होने और नई सप्लाई के न पहुंचने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अब माह और मल्का की सप्लाई के पहुंचने और दो से तीन दिनों में डिपो में मिलने से लोगों को राहत मिलेगी। इस बार डिपो में दाल चना पहले की अपेक्षा 16 रुपये महंगी मिलेगी। 48 रुपये किलो की दर से दाल चना मिलेगी। हालांकि बाजार में 80 से 90 रुपये प्रति किलो मिल रही है। उधर राशन डिपो में चीनी भी मिल रही है और दिवाली का अतिरिक्त कोटा प्रति व्यक्ति सौ ग्राम प्रदान क जा रही है।