-पहली जुलाई तक प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना
मानसून की पहली वर्षा से राजधानी शिमला के चमियाना में भूस्खलन होने से नाले के पास खड़े तीन वाहन मलबे में दबे। मल्याणा में सड़क किनारे खड़े चार वाहन चट्टानें गिरने और भट्टाकुफर में भूस्खलन से एक कार क्षतिग्रस्त। मौसम विभाग ने पहली जुलाई तक प्रदेश के अधिकतर स्थानों पर भारी वर्षा व आंधी की संभावना जताई है। एडवाइजरी जारी कर सड़कों पर पानी भरने, दृश्यता प्रभावित होने व यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।