हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा का पांचवीं बार टिकट मिलने के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर वीरवार सुबह गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने बगलामुखी मंदिर में पूजा कर देहरा और संधोल में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर विपक्षी दलों की ओर से की जा रही बयानबाजी पर निशाना साधा। पत्रकारों से बातचीत में अनुराग ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाले इंसान हैं। वह हर समय लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते हैं।
अब वह सीएए को लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश में हैं। वह इसे नागरिकता छीनने वाला बता रहे हैं, जबकि यह नागरिकता देने वाला है। कांग्रेस लोगों के फार्म भरवाने में सबसे आगे है। पहले युवाओं से भत्ते के लिए फार्म भरवाए, अब महिलाओं से 1500 रुपये के लिए फार्म भरवाए जा रहे हैं लेकिन उन्हें मिलने वाला कुछ भी नहीं है। कांग्रेस ने पांच लाख नौकरियां देने के नाम पर बेरोजगार युवाओं को ठगा है। किसानों से न गोबर खरीदा गया और न ही दूध की खरीद हुई है।