कंगना रनौत की आपत्तिजनक फोटाे इंटनरेट मीडिया से हटेगी

0

-हमीरपुर यूथ कांग्रेस क्लब के खिलाफ भाजपा ने की थी शिकायत

-चुनाव विभाग ने आपत्तिजनक फोटो को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया

मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत की आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किए जाने को चुनाव विभाग ने इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। इसे इंटरनेट मीडिया से हटाने और जिला उपायुक्त हमीरपुर को इस संबंध में फोटो अपलोड करने वालों के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश चुनाव विभाग को इस संबंध में भारतीय चुनाव आयोग ने भी मामले पर कार्रवाई करने को कहा था। इसी के आधार पर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से भारतीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इंटरनेट मीडिया से इसे हटवाने के लिए कहा गया है।

कंगला रनौत की आपत्तिजनक फोटो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किए जाने को लेकर भाजपा के मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा व अन्य ने 20 व 21 अप्रैल को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व भारतीय चुनाव आयोग को शिकायत की थी। इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि इसे हमीरपुर कांग्रेस यूथ क्लब द्वारा अपलोड किया गया। इस संबंध में कार्रवाई की मांग की गई थी। जिला उपायुक्त हमीरपुर को इस संबंध में कार्रवाई करने केा कहा गया है।

भारतीय चुनाव आयोग द्वारा चुनाव अभियान से संबंधित जारी किए गए निर्देशों के तहत प्रावधान है कि किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए या कोई बयान नहीं देना चाहिए – जो कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तिगत जीवन पर हमला या ऐसे बयान होंगे जो दुर्भावनापूर्ण हो सकते हैं या शालीनता और नैतिकता को ठेस पहुंचाते हैं। “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here