-हमीरपुर का जवान अरविंद सिंह बारामुला में बलिदान
जम्मू-कश्मीर के बारामुला में शुक्रवार शाम हुई मुठभेड़ में हमीरपुर का 27 वर्षीय जांबाज बलिदान हो गया। नादौन उपमंडल के हथोल पंचायत के लाहड़ निवासी अरविंद सिंह 2017 में सेना में सिपाही रैंक पर भर्ती हुए थे। उनकी बटालियन 20 डोगरा तथा राष्ट्रीय राइफल डोडा किश्तवाड़ में तैनाती थी। अरविंद की तीन वर्ष पहले ही शादी हुई थी। 15 माह के बेटे के सिर से पिता का साया उठ गया है। बलिदानी के पिता ने बताया शुक्रवार सुबह 10 बजे वीडियो काल के माध्यम से सारे परिवार से बात हुई थी व सबका हाल जाना था। अरविंद एक माह की छुट्टी के बाद 15 दिन पहले ही वापस गए थे।