अब तो आंखें खोलो सरकार एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर देख भड़क गए जयराम
-कर्मचारियों की नहीं सुनी कोई बात सीधे विधानसभा सत्र में भाग लेने चले गए
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने सरकारी आवास ओक ओवर के बाहर मांगों को लेकर मिलने आए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश यानी एनएचएम कर्मचारी संघ के बैनर अब तो आंखें खोलो सरकार को देखकर भड़क गए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारी से पूछा कि वह कौन हैं और बैनर में क्या लिख रखा है. इस पर जब एनएचएम कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष ने जवाब देना चाहा कहा कि हम 24 वर्षों से… तो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वहां गुस्सा होकर वहां से चल दिए। बेहद शालीन स्वभाव के लिए देश भर में मशहूर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के इस स्वभाव काे देखकर अन्य कर्मचारी भी स्तब्ध रह गए। इतना बोलने के बाद कर्मचारियाें की बात सुने बिना ही अपनी गाड़ी में बैठ विधानसभा के लिए रवाना हो गए। जबकि इससे पूर्व जो भी उनसे मिलने आया हुआ था उन सभी की बातों को उन्होंने सुना। एनएचएम के कर्मचारी अपनी मांगाें को लेकर बुधवार को ओकओवर आए हुए थे। ऐसे में वह अपनी मांगों को नहीं रख सके। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश में करीब साठ श्रेणियों के तहत करीब 1800 कर्मचारी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। ये कर्मचारी लगातार सरकार से नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में पहले भी हड़ताल कर चुके हुए हैं। वर्तमान में इन्हें डीए नहीं मिल रहा है और बैसिक वेतनमान प्रदान किया जा रहा है। बाक्स
नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अमीन चंद ने बताया कि कर्मचारी बीते 24 वर्ष से लगातार अपनी मांगों को सरकार के सामने उठा रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है। पिछली सरकार और अब मौजूदा सरकार भी केवल वादे करती है, लेकिन उनके लिए नीति निर्माण नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का या व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।