Independent MLAs Petition Speaker Amid Resignation Row

0

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 3 निर्दलीय विधायकों होशयार सिंह, के.एल. ठाकुर एवं आशीष शर्मा की सदस्यता समाप्त करने को लेकर राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के समक्ष याचिका को दायर किया है।

इस याचिका में निर्दलीय विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद उनको विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है। इस याचिका के दायर होने पर विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से निर्दलीय विधायकों को नोटिस जारी होने की सूचना है। जगत सिंह नेगी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दावा किया कि 3 निर्दलीय विधायकों ने भाजपा के दबाव के कारण अपनी सदस्यता से त्यागपत्र दिए हैं। उनके त्यागपत्र अभी भी विधानसभा अध्यक्ष के पास लंबित है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष इस मामले से जुड़े तथ्यों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्दलीय विधायक किसी दल की सदस्यता ग्रहण नहीं कर सकते। लिहाजा ऐसे में उनको अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि 3 निर्दलीय विधायकों के त्यागपत्र से जुड़ा मामला हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है, जिस पर अब 30 अप्रैल को दोपहर बाद 4.16 बजे फिर से सुनवाई होनी है।

राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान करने के अतिरिक्त पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने के कारण कांग्रेस के 6 बागी विधायक सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, इंद्रदत्त लखनपाल, रवि ठाकुर, देवेंद्र भुट्टो एवं चैतन्य शर्मा पहले ही विधानसभा की सदस्यता के अयोग्य घोषित किए जा चुके हैं। कांग्रेस के यह सभी 6 बागी बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे तथा विधानसभा उपचुनाव भी भाजपा टिकट पर लड़ रहे हैं।

हरीश जनारथा ने भी दायर की याचिका

शिमला शहरी से कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने बताया कि उन्होंने प्रदेश हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इसमें उन्होंने निर्दलीय विधायकों की याचिका पर कोई फैसला देने से पहले उन्हें भी सुने जाने का आग्रह किया है। उनका आरोप है कि 3 निर्दलीय विधायकों ने जिस दबाव में अपना त्यागपत्र दिया है, वह इससे जुड़ी जानकारी एवं तथ्य न्यायालय के समक्ष पेश करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here