-125 यूनिट निश्शुल्क बिजली की सुविधा गरीबों तक सीमित करने का प्रस्ताव
हिमाचल प्रदेश के गंभीर आर्थिक हालात को देखते हुए सरकार ने 125 यूनिट निश्शुल्क बिजली की सुविधा आयकर देने वाले वर्ग से वापस लेने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार हो गया है जिसे मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। निकट भविष्य में 125 यूनिट निश्शुल्क बिजली की सुविधा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को ही मिलेगी। पूर्व भाजपा सरकार ने 125 यूनिट निश्शुल्क बिजली की सुविधा दी थी। उससे पहले 60 यूनिट बिजली निश्शुल्क देने की व्यवस्था थी। कांग्रेस ने चुनावों में 300 यूनिट बिजली निश्शुल्क देने की घोषणा की थी।