आचार संहिता के दौरान 1.20 करोड़ की अवैध शराब जब्त

0

हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव व विधानसभा उपचुनाव के कारण 16 मार्च से चार संहिता लागू होने के बाद अब तक करीब दो सप्ताह में पुलिस विभाग द्वारा 1.20 करोड़ रुपए की अवैध शराब व मादक पदार्थों को जब्त किया गया है। मादक पदार्थ निषेध अधिनियम के तहत 80 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस द्वारा लगाए गए अनुमान के अनुसार 14.11 लाख रुपये की 7.05 किलोग्राम चरस, 46.18 लाख की 659.75 ग्राम हैरोइन,6.08 ग्राम स्मैक, 28,170 नशीली दवाइयां 676 ग्राम अफीम जब्त की गई हैं।

जबकि आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत 248 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें 11.76 लाख रुपये की करीब 3922 लीटर देसी शराब, 14.65 लाख की 2093 लीटर अंग्रेजी शराब, 95 हजार रुपये की 475 लीटर बीयर व 89 हजार रुपये की की 598 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है इसके अतिरिक्त 82,082 लीटर कच्ची शराब को नष्ट किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here