-मुख्यमंत्री बोले, जाखू में श्रीराम की 111 फीट ऊंची प्रतिमा प्रतिष्ठापित करेंगे
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में सोमवार को सरकारी अवकाश होगा। अयोध्या में सोमवार को श्रीराम की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह हो रहा है। भगवान श्रीराम देश की संस्कृति हैं, किसी पार्टी के नहीं। हिमाचल के लोग सोमवार को घर पर दीये जलाएं और श्रीराम की पूजा करें। उन्होंने अवकाश की घोषणा रविवार सुबह शिमला स्थित श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद की। उन्होंने श्रीराम मंदिर में अखंड ज्योति प्रज्वलित की। उन्होंने कहा कि शिमला के जाखू में श्रीराम की 111 फीट ऊंची प्रतिमा प्रतिष्ठापित की जाएगी। जाखू में श्री हनुमान जी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा स्थापित है। वहीं, सोमवार को प्रदेश में अवकाश घोषित करने पर विश्व हिंदू परिषद ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि हमारे आग्रह को उन्होंने स्वीकार किया है।