हिमाचल सरकार फिर कर्ज लेने की तैयारी में

0

शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार एक बार फिर से कर्ज लेने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार इसके लिए सरकार की तरफ से जल्द रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आर.बी.आई.) के पास आवेदन किया जाएगा, जिसमें 1,000 करोड़ रुपए तक कर्ज लिया जा सकता है। इस तरह बीते 31 मार्च तक राज्य सरकार के ऊपर 64,600 करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ चुका है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कर्ज लेने के बाद सरकार कर्मचारियों व पैंशनरों को नए वेतनमान के आधार पर बकाया एरियर जारी कर सकती है। वित्त विभाग की तरफ से अब तक बकाया एरियर का भुगतान करने के लिए कसरत पूरी कर ली गई। सरकार को एरियर का भुगतान करने के अलावा पहले लिए गए कर्ज की राशि को भी लौटाना है। ऐसे में वित्तीय संतुलन को बनाए रखने के लिए अब कर्ज लेने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। इस तरह अप्रैल से शुरू हुए नए वित्तीय वर्ष में सरकार पहली बार कर्ज लेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here