– आपदामुक्त हिमाचल के लिए राज्यपाल ने किया हवन यज्ञ
– राज्यपाल के साथ प्रदेश भर से आई बहनों ने मनाया रक्षाबंधन
– मैं स्वयं किन्नौर जाकर देखूंगा कि पात्र लोगों को नौतोड़ दी जाए
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज सावन मास की पूर्णिमा पर राजभवन में पवन हवन यज्ञ किया और शांति तथा सुरक्षा के लिये प्रार्थना की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा और ऐसी घटनाओं की पुनर्वावृति न हो, इसके लिए आहूति डाली। लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल और राजभवन के सभी कर्मियों ने हवन यज्ञ में भाग लिया। इसके उपरांत मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेश के लोगों से आग्रह किया कि जिस तरह की स्थिति पिछले तीन-चार साल से देखने को मिल रही है, ऐसी परिस्थितियों में लोगों को नदी, नालों व खड्डों से दूर बसना चाहिए। इस संदर्भ में उनका कहना था कि विकास हमेशा वैज्ञानिक ढंग से होता है। इसलिए हमें भी चाहिए कि जल धाराओं के किनारे न बसें। सरकार को भी चाहिए कि विकासात्मक योजनाएं उसी दृष्टि से क्रिर्यांवित की जाएं। उन्होंने युग निर्माता आचार्य पं. श्रीराम शर्मा का कथन दोहराया, हम सुधरेंगे, जग सुधरेगा।
उन्होंने कहा ‘‘हम हिमाचल के लोग धर्म को मानने वाले लोग हैं और हमारा यह अटूट विश्वास है कि इस तरह के आयोजन निश्चित तौर पर देवभूमि को प्राकृतिक प्रकोप से बचाने का काम करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि पिछले दिनों वह स्वयं भी मंडी जिले के सराज क्षेत्र गए थे और नुकसान का जायजा लिया था। वहीं, राज्यपाल ने हिमाचल और उत्तराखंड को लेकर पूछे गए प्रश्न पर समाजवादी नेता एसटी हसन की टिप्पणी पर कहा कि एसटी हसन की भावना ही दूषित है। इसलिए उन्होंने देवभूमि हिमाचल और उत्तराखंड को लेकर ऐसी टिप्पणी की है। जबकि हिमाचल और उत्तराखंड में सबके कल्याण और सभी धर्मों का सम्मान होता है। ऐसे में एसटी हसन की दूषित मानसिकता को शुद्ध करने की आवश्यकता है।
मैं स्वयं किन्नौर जाऊंगा
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी के राजभवन आने के संदर्भ में राज्यपाल शुक्ल ने कहा कि राजस्व मंत्री मिलते रहते हैं। लेकिन मैं सितंबर महीने में स्वयं किन्नौर जिला के दौरे पर जाकर देखूंगा कि किन लोगों को नौतोड़ दी जाए और नौतोड़ अवश्य दी जाएगी।
राजभवन में मनाया गया रक्षा बंधन
इसके बाद मैत्री संस्था तथा राज्य रेडक्रास की महिलाओं ने राज्यपाल की कलाई में रक्षासूत्र बांधकर उनकी लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। राज्यपाल ने कहा कि रक्षासूत्र की नन्ही डोर कलाई ही नहीं, आत्मा को भी जोड़ती है। उन्होंने स्नेह और विश्वास के इस पावन पर्व रक्षा बंधन की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल के सचिव सीपी वर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।