विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत आचार संहिता के दौरान अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राज्य कर एवं आबकारी विभाग की टास्क फोर्स ने देसी शराब की 224 बोतलें , अंग्रेजी शराब की 64 बोतलें, बीयर की 13 बोतलें एवं 92 लीटर लाहन बरामद की है।
जिला सिरमौर में गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने एक परिसर से देसी शराब की 108 बोतलें तथा अंग्रेजी शराब की 42 बोतलें कब्जे में लेकर दोषी के खिलाफ नाहन थाना में एफ.आई.आर. दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त टीम ने जिला कुल्लू में 92 लीटर अवैध शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत नष्ट किया है। ड्राई डे के दृष्टिगत हिमाचल में शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध है।