-288 ग्राम चिट्टे के साथ दो लोग गिरफ्तार
मंडी : हिमाचल में चिट्टे के बढ़ता कारोबार कई लोगों का जीवन तबाह कर चुका है जबकि इसकी तस्करी से जुड़े लोग मालामाल हो चुके हैं। रविवार को 288 ग्राम चिट्टे के साथ दो लोगों की गिरफ्तारी से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए है। पुलिस ने मंडी जिले के निवासी 29 वर्षीय चिरंजी लाल और 49 वर्षीय राजमल को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि चिंरजी लाल का परिवार पांच साल पहले तक गरीब परिवारों में था।
अब इसके पास महंगी गाड़ियां और आलीशान घर है। काम के नाम पर सिर्फ टैक्सी चलाता है, ऐसे में अब पुलिस इसकी संपत्ति की भी जांच करेगी। दूसरा आरोपित राजमल भी लाखों रुपये की संपत्ति का मालिक बन गया है, वह फोटोग्राफी के साथ छोटी-मोटी ठेकेदारी करता है। चिरंजी पहले ही 14 ग्राम चिट्टे के मामले में गिरफ्तार हुआ था और जमानत पर था, लेकिन इसने चिट्टा तस्करी नहीं छोड़ी। एएसपी सागर चंद्र शर्मा का कहना है कि दोनों आरोपितों की संपत्ति की भी जांच होगी।