डा. अभिषेक जैन ने अधिकारियों को सड़क निर्माण और टारिंग कार्य में तेजी लाने के निर्देश

0

सचिव लोक निर्माण डा. अभिषेक जैन ने शिमला जोन के तहत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को सड़क निर्माण और टारिंग कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई प्राकृतिक आपदाओं के दौरान विभाग ने सराहनीय कार्य किया है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में यातायात की बहाली संभव हो पाई है। डा. जैन ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नाबार्ड और सीआरआईएफ के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरे किए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क निर्माण के लिए दान की गई भूमि को अगले 10 दिनों के भीतर विभाग के नाम दर्ज करवाया जाए तथा सभी मौजूदा सड़कों का रिकार्ड राजस्व अभिलेखों में सही ढंग से दर्ज किया जाए।

उन्होंने अधिकारियों को कार्यालयों और विश्राम गृहों का नियमित निरीक्षण करने और उनकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत वित्तीय अनुशासन को सुदृढ़ किया जाए और सभी रिकॉर्ड व्यवस्थित रखे जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यों की गुणवत्ता बनाए रखते हुए उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग किया जाए ताकि राज्य में सड़क संपर्क व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। बैठक में मुख्य अभियंता (परियोजना) एसपी जगोता, मुख्य अभियंता (शिमला जोन) सुरेश कपूर, मुख्य अभियंता (राष्ट्रीय राजमार्ग) अजय कपूर सहित शिमला जोन के सभी अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here