हिमाचल प्रदेश के अस्तित्व के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष समारोह के अन्तर्गत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिला के नाचन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोट में बीबीएमबी मैदान में हजारों लोगों की उपस्थिति में लगभग 165 करोड़ रुपये लागत की 32 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए।
जय राम ठाकुर ने ग्राम पंचायत सेरी में मोवीसेरी और आसपास के गांवों के लिए 3.72 करोड़ रुपये लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजना, 1.48 करोड़ रुपये लागत की जलापूर्ति योजना डुगराई, कलश, कंधोले गांव, 94 लाख रुपये लागत के देवीदड़ पार्क, 82 लाख रुपये लागत की आध्यात्मिक वाटिका (मनरेगा पार्क) सकरिनी, कमरुनाग, बाडू में 17 लाख रुपये लागत के पशु औषधालय, जयोग में 17 लाख रुपये लागत के पशु औषधालय, 15.73 करोड़ रुपये लागत की जलापूर्ति योजना ग्राम पंचायत कनैड, भौर, डुगराई, छातर और जुगाहण, 2 करोड़ रुपये लागत की जलापूर्ति योजना जरल जुगाहण, एक करोड़ रुपये लागत की जलापूर्ति योजना कनैड़-1, 3.59 करोड़ रुपये लागत की नौण से छवाली सड़क, 2.39 करोड़ रुपये लागत की बुराहटा से काथला सड़क, 3.82 करोड़ रुपये लागत की ढ़ाबन तमरोह से चौंतड़ सड़क, 3.50 करोड़ रुपये लागत की स्यांह से ढ़ाबन सड़क, 2.36 करोड़ रुपये लागत की सेरी से जलाह सड़क, 18.66 करोड़ रुपये लागत की धनोटू से रोहान गलू सड़क और 7 करोड़ रुपये लागत की बाखली से खोलानाल सड़क का लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने गोहर में 1.35 करोड़ रुपये लागत से निर्मित होने वाले ई-किसान भवन, गुडारी में 18.29 करोड़ रुपये लागत के ग्रेडिंग और पैकिंग हाउस और सीए स्टोर (ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट), 2.65 करोड़ रुपये की लागत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्यांज, 2.65 करोड़ रुपये की लागत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिलणू, चैलचौक में 15 लाख रुपये की लागत के सामुदायिक केंद्र, शाला में 2.42 करोड़ रुपये की लागत की विज्ञान प्रयोगशाला, किलिंग में 2.35 करोड़ रुपये की लागत विज्ञान प्रयोगशाला, मोवी सेरी में 2.35 करोड़ रुपये लागत की विज्ञान प्रयोगशाला, देलग में 58 लाख रुपये की लागत के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र, छपराहन, में 58 लाख रुपये की लागत के आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र, 25.99 करोड़ रुपये लागत से चैलचौक-बग्गी सड़क के उन्नयन कार्य, 6.93 करोड़ रुपये लागत से नैहरा फगोह सड़क की मेटलिंग और टारिंग कार्य, 4.80 करोड़ रुपये लागत के रखालगलू से जन्याणी सड़क की मेटलिंग और टारिंग कार्य, 8.10 करोड़ रुपये लागत से सेगली से बुरहाटा सड़क की मेटलिंग और टारिंग, 6.20 करोड़ रुपये लागत के कासन से बुरहाटा सड़क की मेटलिंग और टारिंग और 11.93 करोड़ रुपये लागत के चैली से शिलाणू सड़क के कार्य का शिलान्यास किया।