मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अभी दिल्ली एम्स के आईसीयू में ही रहेंगे। आज शुक्रवार को प्रोटोकाल के अनुसार डाक्टर इस पर निर्णय लेंगे कि उन्हें आईसीयू में रखना है या नहीं। गुरुवार को मुख्यमंत्री सुक्खू का किसी भी तरह के टेस्ट नहीं लिए गए। वहीं, सीएम ने दोबारा से निर्देश जारी किए हैं कि मंत्री, अधिकारी, विधायक दिल्ली में डेरा न डाले।
इससे पहले बुधवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के रूटीन के टेस्ट और सिटी स्कैन किया गया था। जिसकी रिपोर्ट ठीक आई है। वहीं पेट में जो सीएम का इन्फेक्शन था वह काफी हद तक ठीक हो गया है। ऐसे में अब क्यास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही सीएम को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। लेकिन फिर भी वह अभी दिल्ली में ही रहेंगे। यहीं, दिल्ली में पर रहकर वह आराम करेंगे।
किसी को नहीं मिलने की अनुमति
मुख्यमंत्री सुक्खू को आईसीयू में किसी से मिलने की अनुमति नहीं है। यहां पर केवल उनके परिवार के सदस्यों को ही मिलने दिया जा रहा है। जबकि अन्य लोग उन्हें बाहर से ही देख पा रहे हैं। ऐसे में जब सीएम को वीवीआईपी स्पेशल रूम में शिफ्ट कर दिया जाएगा तो यहां पर लोग उनसे मिल सकेंगे।