– सरकार के अधिकारियों ने भी तिरंगा का प्रोफाइल बनाया
– युवाओं में तिरंगा लगाने वालों की संख्या सर्वाधिक
आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए हर घर तिरंगा लगाने को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। इंटरनेट मीडिया पर तिरंगा प्रोफाइल लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के टविटर और व्यटसएप प्रोफाइल में फोटो की जगह तिरंगा लगाया गया है। देश के राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सर्वोच्च सम्मान प्रदान किया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय में उप-सचिव नरेश शर्मा ने प्रोफाइल फोटो हटाकर तिरंगा को प्रोफाइल बनाया है। इंस्टाग्राम पर प्रदेश के युवाओं में तिरंगा को प्रोफाइल बनाने की होड़ चल रही है। फेसबुक पर लाखों लोगों ने अपनी प्रोफाइल फोटो के साथ तिरंगा लगाया है या फिर अपनी फोटो हटाकर तिरंगा ध्वज लगाया है।