माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की

0

हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने 26 जून को एडीजीपी सीआईडी की अध्यक्षता में एक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन की घोषणा की थी जो यह टास्क फोर्स हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 29 जुलाई को अधिसूचित कर दी गई है ।

इस टास्क फोर्स का मुख्य उद्देश्य हिमाचल प्रदेश में नशे की समस्या से समग्र रूप से निपटना है।यह हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों और सरकार के अन्य विभागों के साथ आपस में सामंजस्य बिठाकर काम करती है।

इसके अलावा ANTF राज्य में सक्रिय बड़े-बड़े नशा माफियाओं पर लगाम लगाने का काम भी कर रही है।इसी कड़ी में ANTF द्वारा प्रदेश की अंतरराज्यीय सीमाओं पर स्निफर डॉग स्क्वायड के साथ लगातार चेकिंग की जा रही है।और लोगों द्वारा दी गई सूचनाओं पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही भी कर रही है।इनमे शिमला यूनिट द्वारा सनवारा टोल पर चेकिंग के दौरान हेरोइन के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया और आईजीएमसी के पास दो केमिस्ट के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की गई है।

कुल्लू यूनिट ने मंडी जिला के करसोग क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर दो अनाधिकृत केमिस्ट शॉप पर कार्यवाही की और सभी दवाइयां भी जब्त की।कुल्लू यूनिट ने हेरोइन तस्करी और कुरियर/पोस्ट के माध्यम से चरस तस्करी करने वालों को भी गिरफ्तार किया है।कांगड़ा यूनिट ने भी कई हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here