बजट 58514 करोड़ का, घोषणाएं 1 लाख करोड़ की कर दी: रणधीर शर्मा

0

बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने सरकार पर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 58514 करोड़ का बजट पेश किया गया और घोषणाएं 1 लाख करोड़ की कर दी है। ऐसा इसलिए हुआ कि सरकार वित्तीय प्रबंधन करने में नाकाम रही। वर्तमान वित्त वर्ष की तुलना में राजस्व प्राप्तियां केवल मात्र 190 करोड़ रुपये बढ़ी हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वित्तीय कुप्रबंधन व गलत नीतियों के कारण बजट आकार में आशा के अनुरुप वृद्धि नहीं हुई। बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने सरकार को घेरा तुलनात्मक आंकड़े पेश करके घेराबंदी की। उनका कहना था कि राजस्व प्राप्तियों में बढ़ोतरी के लिए निवेश बढ़ाना जरूरी है। प्रदेश से उद्योग पलायन कर रहे हैं, मगर निवेश बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री ने बजट में कोई घोषणा नहीं की है।

सरकार जीएसटी अनुदान बंद होने और राजस्व घाटा अनुदान कम होने के लिए केंद्र सरकार को दोषी ठहराने की बजाए राज्य सरकार को चाहिए था कि राज्य के करों को बढ़ाते। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निवेश को नहीं बढ़ाया, जिस कारण आज प्रतिकूल वित्तीय हालात पैदा हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बजट में पहले की गई घोषणाएं सिरे नहीं चढ़ पाई है, जबकि फिर से नई घोषणाएं की गई है। उन्होंने प्रदेश की आबकारी नीति पर सवाल उठाए तथा उद्योगों के पलायन का आरोप भी लगाया।

उन्होंने कहा कि महिला, बाल कल्याण एवं अन्य पिछड़ा वर्गों से जुड़े विभाग के बजट में 500 करोड़ की घोषणाएं कर दी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में आने वाले नए 37 हजार लाभार्थियों को पेंशन के भुगतान पर ही 67 करोड खर्च होंगे। महिलाओं को 1500 रुपये देने के लिए 200 करोड़ चाहिए। उन्होंने विधायक प्राथमिकता योजनाओं के लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र की वर्तमान सीमा को बढ़ाकर 250 करोड़ रुपए करने, विधायक क्षेत्र विकास निधि और एच्छिक निधि को बढ़ाने की मांग की।

पठानिया ने संतुलन बनाए रखा

चर्चा के दौरान कई मौके ऐसे भी आए जब पक्ष-विपक्ष में बहस हुई। लेकिन इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने संतुलन बनाए रखा। उन्होंने कहा कि रणधीर शर्मा एक वरिष्ठ सदस्य हैं और हमें उनसे बहुत सारी उम्मीदें हैं। मैं भी उन्हें ध्यान से सुन रहा हूं।

सुक्खू जी को 17 अंक से प्यार

रणधीर शर्मा ने मुख्यमंत्री सुक्खू के 17 अंक से प्यार का जिक्र किया। अभी तक तीन बजट पेश किए हैं और तीनों ही 17 तारीख को। आल्टो कार से भी प्यार है। तंज कसते हुए कहा कि एक मुख्यमंत्री वेगनार से आते थे और लोगों को उनके ड्रामे पसंद नहीं आए। उन्होंने कहा सीएम साहब काम करके दिखाइए।

ये बजट अंदर से पीतल का है

ये भी कि पेश किया गया बजट गोल्ड प्लेटिड है। अंदर से बजट पीतल वाला है और बाहर से जो गोल्ड का रंग आया है, वह केंद्रीय योजनाओं से आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here